¡Sorpréndeme!

Viral Video:Foreigner Pulled Rickshaw In Jalandhar|विदेशी ने चलाई रिक्शा,पीछे चालक के साथ बैठी पत्नी

2022-10-14 4 Dailymotion

#Punjab #ViralVideo #Jalandhar
जालंधर के एक बाजार में एक विदेशी व्यक्ति ने रिक्शा चालक को बैठाकर खुद रिक्शा खींचा। मामला नाज सिनेमा के पास का है। गोरे दंपती ने हाथ देकर रिक्शा रोका। दंपती रिक्शे में बैठ गए और चालक रिक्शा खींचने लगा। लेकिन रिक्शा चालक की दशा देखकर गोरे का दिल पसीज गया। उन्होंने चालक को उतारकर खुद रिक्शे का हैंडल संभाल लिया।विदेशी ने जिद करके चालक रत्न लाल को सीट पर अपनी पत्नी के साथ बैठाया।